जयपुर.प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को राजधानी में प्रदर्शन किया. शहर के स्टेचू सर्किल पर राजस्थान के सभी जिलों से आए निजी स्कूलों के प्रतिनिधिनिमण्डलों ने अपनी पीड़ा और स्कूल में आ रही समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद की. निजी स्कूल के शिक्षकों ने शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की ओर से जारी आदेश का विरोध जताया, जिसमें कहा गया है कि जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक फीस नहीं लेनी है.
शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के शिक्षकों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस मौके पर समिति की मुख्य संयोजक हेमलता शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस पर घर परिवार छोड़कर इस कोरोना के डर में राजधानी की सड़कों पर उतरना पड़ा है. जिसकी वजह है राज्य सरकार के शिक्षामंत्री का दोहरी नीति वाला दुगलकी फरमान. जिसके चलते प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा स्कूल के कर्मचारी, शिक्षक, गैर शिक्षक, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, चालक और उससे जुड़े तमाम लोगों की स्थिति खराब है.