राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की फिकी हुई होली...ये है असली वजह - holi

होली का त्योहार हर कोई हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. लेकिन प्रदेश के लाखों शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिना वेतन के होली का पर्व मना रहे है.

फिकी हुई होली

By

Published : Mar 20, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर.दरअसल, शिक्षा विभाग की वित्त स्थिति गड़बड़ा गई है, जिसके चलते विभाग के पास बजट खत्म हो चुका और वह शिक्षकों को वेतन देने में अक्षम साबित हो रहा है. शिक्षकों को फरवरी माह का भी वेतन नहीं मिल पाया है, जिस कारण उन्हें बिना वेतन के होली मनानी पड़ रही है.

बिना वेतन के होली का पर्व

शिक्षकों को अलग-अलग वेतन हैड में बांट रखा है, जिसमें कई शिक्षको को गत दो से तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है. वहीं कुछ हेड में बजट गत छह माह से नहीं आने के कारण दीपावली के बाद से शिक्षक वेतन के लिए जूझ रहे हैं.
यही स्थिति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी है. हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन की स्थिति पहले भी इसी तरह गड़बड़ाई रहती है. एक ओर जहां इन कार्यकर्ताओं को कम वेतन में अपना खर्च चलाना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर यही वेतन समय पर नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details