जयपुर. शहर की बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आत्मदाह की धमकी देने वाले एक शिक्षक नेता को गिरफ्तार किया है. शिक्षक नेता की ओर से सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की धमकी दी गई थी. इस बारे में जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्मदाह की धमकी देने वाले शिक्षक नेता को गिरफ्तार कर लिया.
आत्मदाह की धमकी देने वाला शिक्षक नेता गिरफ्तार शिक्षक नेता की ओर से उसकी मांगे नहीं माने जाने पर कांग्रेस के नेता की कार के आगे आत्मदाह करने की धमकी सोशल मीडिया पर दी गई. जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने तुरंत शिक्षक नेता की पोस्ट के बारे में बजाज नगर थाना पुलिस को अलर्ट किया. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक नेता को दबोच लिया गया.
बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल की ओर से सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई. जब इस प्रकरण में पुलिस की ओर से पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर शिक्षकों की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. उस अभियान को लीड करने वाले शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल ने सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की कार के आगे आत्मदाह करने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी.
पढ़ें-खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए बजाज नगर थाना पुलिस की ओर से शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रकरण में पुलिस की ओर से शिक्षक नेता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शिक्षक नेता हरपाल की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आत्मदाह की चेतावनी को भी हटवा दिया है.