जयपुर. बस्सी इलाके में सोमवार सुबह एक टाटा सफारी कार में अचानक आग लग गयी. कार में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया.
पढे़ं:राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बना 'पपला गुर्जर', 17 दिन बाद भी गिरफ्त से दूर
इस दौरान कार चालक प्रहलाद ने बताया कि वो घर से जा रहा था तभी अचानक कार के आगे बोनट से धुआं निकलने लगा और कार के बोनट में आग लग गयी.
जिसके बाद चालक, चलती कार से कूद गया, जिसके चलते वो आग की चपेट में आने से बच गया.
धूं-धूं कर जली टाटा सफारी वहीं, कार कच्चे रास्ते से नीचे उतर गयी और धूं-धूं कर जलने लगी. जिसके बाद कार चालक के द्वारा दमकल को सूचना दी गयी और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. माना जा रहा है कि शार्ट-सर्किट होने की वजह से कार में आग लगी.