राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Vaccination कार्यक्रम में जयपुर आज रचेगा इतिहास, 2 लाख टीके लगाने का लक्ष्य - Rajasthan News

चिकित्सा विभाग की ओर से आज जयपुर जिले में 2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर सीएमएचओ जयपुर की टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

corona vaccination in jaipur, corona vaccination
Corona Vaccination

By

Published : Sep 10, 2021, 8:14 AM IST

जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कार्यक्रम में 10 सितंबर यानी आज जयपुर इतिहास रहेगा. पूरे जयपुर जिले में 2 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य चिकित्सा विभाग की टीम ने रखा है, जिसे लेकर सीएमएचओ जयपुर की टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग ने जयपुर जिले में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगाएं.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आहट, चिकित्सकों ने बच्चों को लेकर चेताया

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी जयपुर जिले में 1 दिन में करीब एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया जा चुका है और ऐसे में 10 सितंबर को एक विशेष अभियान पूरे जयपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर चलाया जाएगा.

शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग ने 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में अब तक कुल 4,85,51,051 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 3,64,04,173 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,21,46,878 लोगों को अब वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details