राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Asian Cycling Championship: 41वीं एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप, राजस्थान की तारा चौधरी तकनीकी अधिकारी नियुक्त - Rajasthan hindi news

41वीं एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इस चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की तारा चौधरी को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया (Tara Choudhary appointed as Technical Officer) है. तारा चौधरी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में वरिष्ठ साइकलिंग कोच हैं.

Tara Choudhary appointed as Technical Officer
तारा चौधरी

By

Published : Jun 14, 2022, 10:08 PM IST

जयपुर. दिल्ली में आयोजित होने वाली 41वीं एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारत समेत एशिया के विभिन्न ने देश शामिल हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की तारा चौधरी को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया (Tara Choudhary appointed as Technical Officer) है.

20 साल से खिलाड़ियों को दे रही कोचिंग: तारा चौधरी तकरीबन 20 साल से राजस्थान के खिलाड़ियों को कोचिंग दे रही हैं. अपने समय की नेशनल चैंपियन भी रह चुकी है. साथ ही कई मेडल अपने नाम किए हैं. इस मौके पर तारा चौधरी ने बताया कि वह जोधपुर केंद्र पर कार्यरत हैं और लंबे समय से कई साइकिलिस्ट को प्रशिक्षण दे रही हैं. उनके प्रशिक्षित किए हुए खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.

पढ़ें: झुग्गी में रहने वाली OT अटेंडर की बेटी करेगी एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी के रूप में दे चुकी है सेवा: इसके अलावा तारा चौधरी खुद इससे पहले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इस बार एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को सौंपी गई है. यह प्रतियोगिता दिल्ली के इंदिरा गांधी साइकिलिंग वेलोड्रोम में आयोजित होगी. 18 जून से 22 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश विदेश से आए कई खिलाड़ी भाग लेंगे. तारा चौधरी के अलावा राजस्थान के श्रवण कुमार को भी तकनीकी अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details