जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं और 12वीं की पाठ्य पुस्तकों में ऐतिहासिक तथ्य के साथ किए गए छेड़छाड़ पर सियासत जारी है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आगाह किया है कि जनता सड़क पर उतरे, उससे पहले ही इस मामले में सुधार करवा लिया जाए.
कटारिया ने सीएम गहलोत से मांग की है कि इस मामले में प्रबुद्धजनों की कमेटी बनाकर एक बार फिर इसका मूल्यांकन कर इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में ठीक प्रकार से लिखा जाने की मांग की है. इसके साथ ही कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध और उदय सिंह को लेकर पाठ्यक्रम में टिप्पणियां की गई है, वह एक तरीके से इतिहास को दूषित करने का काम है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है.
पढ़ें-सरकार पाठ्यक्रम में सुधार करें और छात्रों को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाएंः गिरिराज सिंह लोटवाड़ा