राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाठ्यक्रम में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ से नाराज कटारिया ने CM को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा हैं. कटारिया का कहना है कि महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध और उदय सिंह को लेकर पाठ्यक्रम में जो टिप्पणियां की गई है, वो इतिहास को दूषित करने का काम करती है.

jaipuir news, जयपुर समाचार
पाठ्यक्रम में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़

By

Published : Jun 30, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं और 12वीं की पाठ्य पुस्तकों में ऐतिहासिक तथ्य के साथ किए गए छेड़छाड़ पर सियासत जारी है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आगाह किया है कि जनता सड़क पर उतरे, उससे पहले ही इस मामले में सुधार करवा लिया जाए.

पाठ्यक्रम में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़

कटारिया ने सीएम गहलोत से मांग की है कि इस मामले में प्रबुद्धजनों की कमेटी बनाकर एक बार फिर इसका मूल्यांकन कर इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में ठीक प्रकार से लिखा जाने की मांग की है. इसके साथ ही कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध और उदय सिंह को लेकर पाठ्यक्रम में टिप्पणियां की गई है, वह एक तरीके से इतिहास को दूषित करने का काम है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है.

पढ़ें-सरकार पाठ्यक्रम में सुधार करें और छात्रों को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाएंः गिरिराज सिंह लोटवाड़ा

कटारिया ने अपने पत्र के साथ इतिहासकार डॉ. देव कोठारी का पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजा, जो पिछले दिनों कोठारी ने कटारिया को लिखा था. कटारिया ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री इसमें रुचि लेकर मामले में हस्तक्षेप करें और इसकी कमियों को दूर करते हुए जो गलत तथ्य पेश किए गए हैं, उनके स्थान पर सही तथ्य पाठ्य पुस्तकों में छपवा कर उसे प्रकाशित करवाएं.

विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर लिखे जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है. इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को इसका विरोध किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details