जयपुर. 5 मई 2019 को तमिलनाडु में नीट परीक्षा का आयोजन हुआ था. ऐसे में इस परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देकर 9 छात्रों का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कराने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया गया था. वहीं अब तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थियों को दबोचने के लिए राजस्थान पुलिस से मदद मांगी है.
अभ्यार्थियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस से मांगी मदद पढ़ें-जयपुर की विरासत : राज परिवार और आम जनता के लिए बना हुआ था अलग-अलग हेरिटेज वॉक वे
तमिलनाडु पुलिस को इनपुट मिला है कि फर्जी अभ्यर्थी राजस्थान से संबंध रखते हैं और जयपुर में कहीं छिपे हुए हैं. जिसे देखते हुए तमिलनाडु पुलिस के आला अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क कर मामले में मदद मांगी है.
तमिलनाडु पुलिस द्वारा फर्जी अभ्यर्थियों की फोटो राजस्थान पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है और फोटो के आधार पर फर्जी अभ्यर्थियों को दबोचने में मदद की मांग की है. फर्जी अभ्यर्थियों में दो युवतियों सहित 10 युवक शामिल है. तमिलनाडु पुलिस द्वारा नीट परीक्षा केंद्रों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और परीक्षा प्रवेश पत्र पर लगे फोटो खंगालने के बाद 10 फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान की गई है.
पढ़ेंःSpecial: जयपुर के नगर निगम में मिले हेरिटेज दस्तावेज, उर्दू और फारसी भाषा में लिखी मिली सन् 1881 की जन्म-मृत्यु बहियां
हालांकि ये 10 फर्जी अभ्यर्थी कौन हैं और राजस्थान में किस जिले से संबंध रखते हैं अभी इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, तमिलनाडु पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई गई फोटो के आधार पर फर्जी अभ्यार्थियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन कर मामले में जांच शुरु कर दी गई है.