जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान घूस कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी तमन्ना बेगम ने आत्मसमर्पण किया. जहां से अदालत ने उसे 5 सितंबर तक जेल भेज दिया है. आरोपी तमन्ना बेगम के व्हील चेयर पर आने की जानकारी मिलने पर विशेष न्यायालय के पीठासीन अधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर पर जाकर मामले की सुनवाई की.
वहीं, न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश होने के बाद आरोपी की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई. जिस पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि दो करोड़ 55 लाख रुपये के खान घूस कांड मामले में खान मालिक शेर खान की विधवा तमन्ना बेगम ने एसीबी कोर्ट में पेश होकर रिश्वत राशि पर अपना दावा किया था.