राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खान घूस कांड के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तमन्ना बेगम ने किया आत्मसमर्पण - Tamanna Begum surrendered

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी तमन्ना बेगम ने बुधवार को ईडी मामलों की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया. जहां से कोर्ट ने तमन्ना को 5 सितंबर तक जेल भेज दिया है. आरोपी ने जमानत अर्जी पेश की है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

Tamanna Begum surrendered, Surrender in money laundering case
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमन्ना बेगम ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Aug 26, 2020, 7:49 PM IST

जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान घूस कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी तमन्ना बेगम ने आत्मसमर्पण किया. जहां से अदालत ने उसे 5 सितंबर तक जेल भेज दिया है. आरोपी तमन्ना बेगम के व्हील चेयर पर आने की जानकारी मिलने पर विशेष न्यायालय के पीठासीन अधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर पर जाकर मामले की सुनवाई की.

तमन्ना बेगम ने किया आत्मसमर्पण

वहीं, न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश होने के बाद आरोपी की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई. जिस पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि दो करोड़ 55 लाख रुपये के खान घूस कांड मामले में खान मालिक शेर खान की विधवा तमन्ना बेगम ने एसीबी कोर्ट में पेश होकर रिश्वत राशि पर अपना दावा किया था.

पढ़ें-बूंदी: दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20 साल की सजा, आर्थिक दंड भी लगाया

जिसके बाद ईडी ने अलग से प्रकरण दर्ज कर पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी और तमन्ना बेगम सहित कुल आठ आरोपियों के खिलाफ अलग से परिवाद पेश किया. ईडी कोर्ट ने 21 जनवरी 2019 को तमन्ना बेगम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. फिलहाल सिंघवी सहित अन्य सभी आरोपी जमानत पर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details