जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स में विषय से जुड़े शिक्षक लगाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच शुक्रवार शाम को हुई वार्ता विफल रही. इसके बाद आंदोलनकारी विद्यार्थियों ने शनिवार से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षाओं के बहिष्कार का अपना निर्णय यथावत रखा है.
उनका कहना है कि हालांकि सरकार ने राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए देने की अहम घोषणा की है. लेकिन जब तक विषय से जुड़े अध्यापक लगाने और तीन शिक्षकों को हटाने की मांग सरकार मान नहीं लेती है. तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. विद्यार्थियों का कहना है कि वे शनिवार से होने वाले प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे और इसका बहिष्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों ने दी प्रायोगिक परीक्षा के बहिष्कार की धमकी