राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंदोलनकारी विद्यार्थियों और अधिकारियों की वार्ता विफल, प्रैक्टिकल के बहिष्कार का फैसला - Jaipur latest news

विषय से जुड़े अध्यापक लगाने की मांग कर रहे राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों की शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग से हुई वार्ता विफल रही. इसके बाद आंदोलनकारी विद्यार्थियों ने शनिवार से होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के बहिष्कार का फैसला बरकरार रखा है. उनका कहना है कि जब तक तीन शिक्षकों को हटाया नहीं जाता है, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज  उच्च शिक्षा विभाग  आंदोलनकारी विद्यार्थी  प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार  Boycott of practical examination  Agitating students  Higher Education Department  Jaipur latest news  Rajasthan School of Arts
प्रैक्टिकल के बहिष्कार का फैसला

By

Published : Apr 3, 2021, 5:06 AM IST

जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स में विषय से जुड़े शिक्षक लगाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच शुक्रवार शाम को हुई वार्ता विफल रही. इसके बाद आंदोलनकारी विद्यार्थियों ने शनिवार से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षाओं के बहिष्कार का अपना निर्णय यथावत रखा है.

प्रैक्टिकल के बहिष्कार का फैसला

उनका कहना है कि हालांकि सरकार ने राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए देने की अहम घोषणा की है. लेकिन जब तक विषय से जुड़े अध्यापक लगाने और तीन शिक्षकों को हटाने की मांग सरकार मान नहीं लेती है. तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. विद्यार्थियों का कहना है कि वे शनिवार से होने वाले प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे और इसका बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें:राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों ने दी प्रायोगिक परीक्षा के बहिष्कार की धमकी

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष माखन सिंह का कहना है कि विषय से जुड़े अध्यापक लगाने और बिना योग्यता के लगाए गए तीन शिक्षकों को हटाने की उनकी प्रमुख मांग है. यह मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:जयपुर: राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स में विवाद जारी, गेस्ट फैकल्टी पर लगे 9 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

हालांकि, उन्होंने बजट में सरकार द्वारा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के लिए पांच करोड़ रुपए देने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया. लेकिन उनका कहना है कि जब तक विषय से जुड़े अध्यापक नहीं लगाए जाते. तब तक महज बजट की घोषणा करने से विद्यार्थियों का भला नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details