जयपुर.प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सियासी लॉकडाउन खत्म हो चुका है. प्रदेश की 3 सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर उठापटक का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह भी साफ कर दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस और सरकार की ओर से भाजपा के विधायकों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर कोई विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दे तो अलग बात है.
इस चुनाव में भाजपा ने विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए है. लेकिन ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को विश्वास है कि भाजपा का एक प्रत्याशी निश्चित रूप से हारेगा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे. कल्ला ने भाजपा नेताओं के उन आरोपों को भी बेबुनियाद बताया जिसमें कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह होने की बात कही गई थी.