जयपुर. राजधानी में ताला चाबी गिरोह (Tala Chabhi Gang Of Jaipur) सक्रिय हो गया है. इसकी तस्दीक एक चोरी की वारदात करती है. यहां बदमाशों ने राजधानी के पॉश इलाके में एक रिटायर्ड महिला लेक्चरर को अपना निशाना बनाया. बदमाश रिटायर्ड महिला लेक्चरर के घर अलमारी का ताला रिपेयर करने के बहाने से घुसे और लाखों के जेवरात- नकदी चुराकर फरार हो गए.
वारदात को लेकर ई-ब्लॉक वैशाली नगर निवासी 68 वर्षीय निशा सिसोदिया ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 26 दिसंबर को सरदार की वेशभूषा में चार व्यक्ति उनकी कॉलोनी में ताले की चाबी बनवाने और खराब लॉक रिपेयर कराने की आवाज देकर घूम रहे थे. जिस पर निशा ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और अलमारी का ताला रिपेयर करने के लिए कहा.
अलमारी से ले उड़े ये!
निशा को घर में अकेला देखकर चारों व्यक्ति घर के अंदर घुस आए और अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर अलग-अलग चाबियां लगाकर लॉक को खोलने का प्रयास करते रहे. गैंग के सदस्यों ने निशा को बातों में उलझाए रखा और अलमारी की तिजोरी को खोलकर उसमें रखे 6 तोला सोने के जेवर, चांदी के आभूषण व सिक्के और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए.