राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tala Chabhi Gang Of Jaipur: अलमारी का ताला रिपेयर करने आए बदमाश, रिटायर्ड लेक्चरर के घर से ले उड़े लाखों के जेवरात - rajasthan news update

राजधानी के पॉश इलाके में एक रिटायर्ड महिला लेक्चरर के घर से बदमाश 3 लाख रुपए के जेवरात और कैश चुराकर फरार हो गए. ये ताला चाबी गैंग (Tala Chabhi Gang Of Jaipur) की करतूत लग रही है जो अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने घर में दाखिल हुए थे.

Tala Chabhi Gang Of Jaipur
रिटायर्ड लेक्चरर के घर से चौर ले उड़े लाखों के जेवरात

By

Published : Dec 29, 2021, 10:10 AM IST

जयपुर. राजधानी में ताला चाबी गिरोह (Tala Chabhi Gang Of Jaipur) सक्रिय हो गया है. इसकी तस्दीक एक चोरी की वारदात करती है. यहां बदमाशों ने राजधानी के पॉश इलाके में एक रिटायर्ड महिला लेक्चरर को अपना निशाना बनाया. बदमाश रिटायर्ड महिला लेक्चरर के घर अलमारी का ताला रिपेयर करने के बहाने से घुसे और लाखों के जेवरात- नकदी चुराकर फरार हो गए.

वारदात को लेकर ई-ब्लॉक वैशाली नगर निवासी 68 वर्षीय निशा सिसोदिया ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 26 दिसंबर को सरदार की वेशभूषा में चार व्यक्ति उनकी कॉलोनी में ताले की चाबी बनवाने और खराब लॉक रिपेयर कराने की आवाज देकर घूम रहे थे. जिस पर निशा ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और अलमारी का ताला रिपेयर करने के लिए कहा.

अलमारी से ले उड़े ये!

निशा को घर में अकेला देखकर चारों व्यक्ति घर के अंदर घुस आए और अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर अलग-अलग चाबियां लगाकर लॉक को खोलने का प्रयास करते रहे. गैंग के सदस्यों ने निशा को बातों में उलझाए रखा और अलमारी की तिजोरी को खोलकर उसमें रखे 6 तोला सोने के जेवर, चांदी के आभूषण व सिक्के और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए.

पढ़ें.Chittorgarh Police on Alert : एटीएम काटकर ले जाने वाले थे 37 लाख रुपये, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तीन चोर

2 दिन बाद हुआ खुलासा

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्यों ने एक चाबी अलमारी के मेन लॉक में फंसा दी और यह कहकर वहां से चले गए की चाबी लॉक में फंस गई है, जिसे कल आकर ठीक करेंगे. 27 दिसंबर को जब अलमारी के लॉक में फंसी चाबी को सही करने कोई नहीं आया तो 28 दिसंबर को एक दुकान से चाबी बनाने वाले व्यक्ति को निशा अपने साथ घर लेकर आई. जब उसने लॉक में फंसी चाबी को निकालकर अलमारी को खोला तब लॉकर में रखे जेवर व नकदी चोरी होने का पता चला.

इसके बाद निशा ने वैशाली नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. गौरतलब है कि ताला चाबी बनाने वाली गैंग (Tala Chabhi Gang Of Jaipur) पिछले काफी लंबे समय से राजधानी में सक्रिय हैं जो अलग-अलग थाना इलाकों में जाकर इसी तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देती है. जयपुर पुलिस भी ताला चाबी गैंग (Tala Chabhi Gang Of Jaipur) के सदस्यों को पकड़ने में अब तक नाकामयाब रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details