जयपुर. ईटीवी भारत टीम ने बिना फायर एनओसी के संचालित कोचिंग सेंटर्स का मामला उजागर किया था. जिसके बाद निगम प्रशासन अब लगातार ऐसे कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में रविवार को गांधीनगर मोड़ स्थित माइलस्टोन बिल्डिंग में संचालित क्लियर विजन और करियर पावर कोचिंग सेंटर को सीज किया है.
नगर निगम की ओर से राजधानी के कोचिंग संस्थाओं की फायर एनओसी जांच की जा रही है. ईटीवी भारत ने पिछले दिनों कई कोचिंग सेंटर का जायजा लिया था. यहां पड़ताल में सामने आया था कि अधिकतर संस्थाओं के पास फायर एनओसी ही नहीं है. जिस पर संज्ञान लेने के बाद अब निगम प्रशासन कोचिंग संस्थानों को सीज करने की कार्रवाई कर रहा है.
इस क्रम में आज गांधीनगर मोड़ स्थित माइल स्टोन बिल्डिंग में संचालित क्लियर विजन और करियर पावर कोचिंग सेंटर को सीज किया गया. इस दौरान यहां कक्षाएं चल रही थी. विजिलेंस टीम की मदद से छात्रों को क्लास से बाहर करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फायर उपायुक्त आभा बेनीवाल के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई.