राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Taapsee Pannu in Jaipur : जवाहर सर्किल पर फोर व्हीलर दौड़ाती दिखी फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू - जयपुर में तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म वो लड़की है कहां की शूटिंग के लिए इन दिनों जयपुर की सड़कों पर देखी जा सकती हैं. रविवार को जवाहर सर्किल पर फिल्म का एक सीन फिल्माया गया. जिसमें तापसी एक फोर व्हीलर चलाती दिखी. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान यहां बड़ी संख्या में शहरवासियों की भीड़ जमा हो गई.

Taapsee Pannu in Jaipur
Taapsee Pannu in Jaipur

By

Published : Nov 28, 2021, 11:09 PM IST

जयपुर. वो लड़की है कहां फिल्म में तापसी पन्नू के साथ एक्टर प्रतीक गांधी नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की थी. इसमें तापसी पन्नू महिला पुलिस के रोल में दिखीं. वहीं प्रतीक गांधी दूल्हे के रोल में नजर आ रहे थे.

तापसी पन्नू ने कई फिल्मों में काम किया है, ये फ़िल्म एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. जवाहर सर्किल से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जयपुर के चौड़ा रास्ता में घरों की छत से पतंग उड़ाने का दृश्य भी शूट कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि फिल्म वो लड़की है कहां का मुहूर्त 7 नंबर को जयपुर में ही किया गया था. फिल्म में जयपुर के ट्रैफिक और मॉन्यूमेंट्स भी नजर आने वाले हैं. साथ ही फिल्म में जयपुर के जूनियर आर्टिस्ट भी नजर आएंगे. दिसंबर के पहले सप्ताह तक जयपुर में फिल्म की शूटिंग होगी. इस दौरान जयपुर के अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म को फिल्माया जाएगा.

पढ़ें- Dalit Groom Procession : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात...4 थानों की पुलिस रही मौजूद, जयपुर ग्रामीण एसपी ने संभाली कमान

फिल्म में राजस्थान के पाली जिले के महादेव सिंह लखावत भी प्राइमरी कैरेक्टर का रोल निभा रहे हैं. जयपुर के बाद फिल्म की दूसरी शेड्यूल की शूटिंग जनवरी से मुंबई में शुरू होगी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने भी बताया कि फिल्म में वो एक महिला पुलिस का रोल निभा रही हैं. कॉमेडी फिल्म करना हमेशा उनकी चेकलिस्ट में रहा है. उन्हें खुशी है कि इस फिल्म में उन्हें दोनों मौके एक साथ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details