राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : जयपुर की खूबसूरत धरोहर ताल कटोरा....अनदेखी की 'जलकुंभी' से खो रहा अस्तित्व

जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर है ताल कटोरा. यह एक कृत्रिम तालाब है जो गोविंद देवजी मंदिर के उत्तर में स्थित है. ताल कटोरा जयपुर बसने से पहले ही निर्मित हुआ था. एक बड़े तालाब में तैरते कटोरे की भांति नजर आने के कारण इसे ताल कटोरा कहा गया. वर्तमान में ताल कटोरा बदहाल स्थिति में है.

जयपुर ताल कटोरा आरटीडीसी टेंडर,  जयपुर ताल कटोरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट,  जयपुर ताल कटोरा इतिहास,  Jaipur tal katora history,  Jaipur Taal katora Smart City Project,  Jaipur tal katora RTDC tender,  Jaipur tal katora  Jaipur's historical heritage pool
ताल कटोरा की खूबसूरती कब लौटेगी

By

Published : Jan 17, 2021, 6:58 PM IST

जयपुर. जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर में शामिल तालकटोरा इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है. कभी खूबसूरती का पर्याय कहे जाने वाला ये तालकटोरा पानी होने के बावजूद भी 'प्यासा' है. इसके जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी आरटीडीसी और स्मार्ट सिटी के कंधे पर है. लेकिन फिलहाल ये कंधे तालकटोरा का भार उठा नहीं रहे। यही वजह है कि गुलाबी नगरी की ये शान फिलहाल गंदे पानी और जलकुंभी के ढेर में तब्दील हो चुकी है. देखिये यह विशेष रिपोर्ट...

जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर ताल कटोरा बदहाल

ताल कटोरा का इतिहास

तालकटोरा का स्वरूप ऐतिहासिक और जयपुर बसने से पहले का है. पहले यहां जंगल और एक बड़ा तालाब हुआ करता था. जिसके किनारे बादल महल बना हुआ था. जो राजा महाराजाओं के आखेट की स्थली थी. जब तालाब सूखा और जयपुर बसा तब तालाब के अंदर तालाब की संकल्पना थी. बड़ा तालाब तो राजामल का तालाब (जय सागर) बना, जिस पर आज कंवर नगर क्षेत्र बसा हुआ है. उसी पर थोड़ी ऊंचाई पर तालकटोरा बनाया गया था.

जयपुर की शान है यह तालाब

पढ़ें-जयपुरः नाइट कर्फ्यू से राजधानी के सवा लाख व्यापारी हो रहे प्रभावित, विरोध करने की दी चेतावनी

इतिहासकार देवेंद्र कुमार भगत ने बताया कि बरसात में जब राजामल के तालाब और तालकटोरा में पानी भर जाता था. उस वक्त ये तालाब के अंदर तैरते हुए कटोरे की भांति नजर आता था. फिलहाल यहां तीज-गणगौर की सवारी का समापन होता है. यहां बोट और फव्वारे चला करते थे.

ताल कटोरा में कभी कभी होती थी बोटिंग

यही नहीं कुछ समय के लिए इसे जयपुर की जलदाय व्यवस्था के लिए भी काम में लिया गया था. लेकिन अक्सर ये तीज त्यौहारों के लिए ज्यादा काम में आता था. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी दुर्दशा हो रही है. यहां जंगली झाड़ियां, जलकुंभी मौजूद है. प्रशासन की तरफ से रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

जलकुंभी से दलदल बन गया है ताल कटोरा

बिगड़ रही ताल कटोरा की सूरत

शहर के बीच स्थित तालकटोरा झील इन दिनों गंदगी, सीवरेज के पानी और जलकुंभियों से अटी पड़ी है. रखरखाव के अभाव में तालकटोरा झील स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलकुंभी की वजह से गंदगी और मच्छरों का आलम है. अधिकतर घरों में इसकी वजह से बीमारी पसरी हुई है. सैकड़ों बार शिकायत करने के बावजूद हर बार आश्वासन मिलता है.

ताल कटोरा में टाला गया गंदा पानी, मच्छर और गंदगी से लोग परेशान

कभी बजट पास होने का हवाला दिया जाता है. लेकिन बीते 5 सालों में इसकी सुध नहीं ली गई. हाल ही में हेरिटेज नगर निगम के महापौर ने भी इसका निरीक्षण किया. अधिकारी भी आते हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार आश्वासन देने के अलावा और कुछ नहीं कर रही.

पढ़ें- SPECIAL : बीकानेर में 27 साल बाद नहीं होगा ऊंट उत्सव....होटल और पर्यटन व्यवसाय को लगा धक्का

टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित होगा ताल कटोरा

उधर, स्मार्ट सिटी सीईओ और हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि तालकटोरा का जो काम है वो आरटीडीसी द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में हाल ही में टेंडर किए गए हैं और जल्द ही इसका कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद परिवर्तन भी देखने को मिलेगा.

ताल कटोरा की खूबसूरती कब लौटेगी

उन्होंने बताया कि इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की तैयारी है. स्मार्ट सिटी द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट की फंडिंग की जाएगी. इसके लिए टेंडर डॉक्युमेंट अप्रूव कर दिया गया है. हालांकि मॉनिटरिंग आरटीडीसी द्वारा की जाएगी. फिलहाल इसके जीर्णोद्धार पर 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई हैं.

ये होंगे ताल कटोरा में काम

तालकटोरा से करीब 400 क्यूबिक मीटर मलबा निकाला जाएगा. इसके अलावा यहां पर फ्लोटिंग फाउंटेन के साथ ही वोटिंग कराने की भी योजना है. आईलैंड की खूबसूरती और रेलिंग के साथ बेंच भी लगाई जाएंगी और तीनों और से झील की ओर देखते हुए 52 निजी मकानों को भी एक रूप किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती तालकटोरा में साफ पानी पहुंचाने की है.

जयपुर बसने से पहले बना था ताल कटोरा

आपको बता दें कि शहर की विरासत में शामिल तालकटोरा झील कुछ साल पहले सूख गई थी. जिसे गंदे पानी के जरिए दोबारा भर तो दिया गया. लेकिन इसकी पुरानी छवि को लौटाया नहीं जा सकी. ऐसे में अब आरटीडीसी और स्मार्ट सिटी के प्लान के बाद शहरवासियों को तालकटोरा झील की शोभा लौटने का इंतजार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details