जयपुर. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान की बीच 24 अक्टूबर यानी कल टक्कर होगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं.
भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2019 वनडे विश्व कप के लंबे अरसे के बाद कल फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. देश दुनिया में जहां इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो वहीं राजस्थान में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है.
छुट्टी का दिन और सबसे बड़ा मैच
भारत पाकिस्तान के मैच और रविवार छुट्टी, खेल के जुनून का ये कॉकटेल क्रिकेट प्रेमिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैच को लेकर लोगों के दिल दिमाग में कई तरह की बातें हैं. मैच को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह और युवा क्रिकेट प्लेयर्स से खास बातचीत की. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पंकज सिंह ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का यह सबसे बड़ा मैच है.
चरम पर होगा रोमांच
उन्होंने कहा कि कल पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. क्योंकि ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के सामने आती हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण एक दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. ऐसे में जब भी दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो रोमांच चरम पर होता है.