राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : एक करोड़ के जवाहरात की ठगी का खुलासा, 4 शातिरों से 13 नग बरामद

जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने अफगानी नागरिक बनकर एक करोड़ रुपए की जवाहरात की ठगी करने के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ रुपए के जवाहारात बरामद की है.

1 crore jewels, jaipur crime news
4 शातिरों से 13 नग बरामद

By

Published : Jul 17, 2020, 7:56 PM IST

जयपुर. राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने अफगानी नागरिक बनकर एक करोड़ रुपए की जवाहरात की ठगी करने के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शातिर ठग गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ रुपए के जवाहारात बरामद किए हैं. जिसमें कुल 13 नग नीलम, पन्ना और पुखराज बरामद हुए हैं.

4 शातिरों से 13 नग बरामद

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि बीते 18 जुलाई को इस संबंध में शिप्रापथ थाने में अमित जैन ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि जवाहरात व्यवसाय से जुड़े इरशाद ने उसे अफगानी नागरिक से जवाहारात का सौदा करने का झांसा दिया. इसके बाद इरशाद ने फोन पर अफगानी नागरिक से बात कराई और नीलम, पन्ना और पुखराज के 13 नग अपने साथ ले गया. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की.

पढ़ेंःसिरोही: आंखों में मिर्ची डाल सेल्समैन से लूटे 7.55 लाख

उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने अफगानी नागरिक बनकर बात करने वाले शातिर ठग परविंद सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है. जिसकी पूछताछ के बाद मिले इनपुट में आरोपी इरशाद को भी पुलिस ने धर-दबोचा. पुलिस ने इरशाद के कब्जे से 13 में से 11 नग बरामद किए हैं. वहीं, दोनों आरोपियों के पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपी भरत और महेंद्र को भी गिरफ्तार कर अन्य 2 नग जवाहरात भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस की माने तो इरशाद के खिलाफ इससे पहले भी 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details