जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक एडवोकेट के कार्यालय में साफ सफाई का काम करने वाले व्यक्ति ने ही कार्यालय से सामान चुराने की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft captured in CCTV camera) हो गई. अब फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर संजय कॉलोनी निवासी डॉ. सुनील शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि परिवादी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जिनका शास्त्री नगर प्रेम विला में चौथी मंजिल पर कार्यालय स्थित है. परिवादी ने कार्यालय की साफ-सफाई के लिए दौसा निवासी राकेश शर्मा को काम पर रखा था. जिसने 7 दिसंबर को रात 8:45 बजे कार्यालय से एलईडी टीवी, शील्ड, 17 हजार रुपए नकद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए.
सामान ले हुआ फरार
राकेश शर्मा की यह तमाम करतूत कार्यालय के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें पहले राकेश कार्यालय के बाहर रोड पर टहलता हुआ और फोन पर किसी व्यक्ति से बात करता हुआ नजर आ रहा है. उसके कुछ ही देर बाद राकेश का एक अन्य सहयोगी ऑटो लेकर कार्यालय के बाहर पहुंचता है.