जयपुर.प्रशासनिक दृष्टि से कार्य को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों का पदस्थापन कार्य आवंटन जारी किया. इनमें प्रतीक्षारत दो उपायुक्त आशीष कुमार को स्वास्थ्य और मुख्यालय उपायुक्त जबकि सोहनलाल को किशनपोल जोन उपायुक्त का नवीन कार्य आवंटित किया गया और कुछ पदों पर अदला-बदली की गई. तो वहीं एक्सईएन हेडक्वार्टर पद पर भी अधिशासी अभियंता किशन लाल मीणा को लगाया गया को नियुक्त किया गया.
सफाईकर्मियों के लिए जारी लेटर पढ़ेंःगहलोत सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
नाम पद नवीन आवंटन कार्य
- आशीष कुमार उपायुक्त उपायुक्त मुख्यालय और उपायुक्त स्वास्थ्य
- देवेंद्र जैन उपायुक्त उपायुक्त पशु प्रबंधन
- सोहनलाल उपायुक्त उपायुक्त किशनपोल जोन
- किशन लाल मीणा अधिशासी अभियंता एक्सईएन हेडक्वार्टर, राजीव आवास योजना
- राजीव शर्मा अधिशासी अभियंता सीवर प्रोजेक्ट
- विवेकानंद ठाकरिया सहायक अभियंता सीवर प्रोजेक्ट और राजीव आवास योजना
- नीरज मीणा सहायक अभियंता सीवर प्रोजेक्ट और राजीव आवासीय योजना
- अजय मीणा कनिष्ठ अभियंता आदर्श नगर जोन
- रणजीत चौधरी पर्चा वितरक विधि शाखा
- भगवान सहाय मीणा कनिष्ठ सहायक सीवर प्रोजेक्ट और राजीव आवास योजना
- रितेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओएस शाखा मुख्यालय चौकीदार
- प्रवीण नावरिया सहायक अभियंता सिविल लाइन जोन
अधिकारियों को बांटे गए कार्य
पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे
इसके साथ ही हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारी भर्ती 2018 में चयनित नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों को 30 दिन में स्थाई करने के आदेश जारी किए हैं. जो सफाई कर्मचारी जांच में सही पाए गए हैं, उनके आवश्यक दस्तावेज, कार्य व्यवहार संतोषजनक, अवैतनिक/असाधारण अवकाश की स्थिति, सेवा व्यवधान आदि की जांच कर पात्र सफाई कर्मचारियों के प्रोफॉर्मा में नियमानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए हैं. जिसे सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर स्थायीकरण के आदेश जोन स्तर पर ही जारी किये जायेंगे.