जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं चुनाव टीम का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. इस समारोह में वकीलों के कल्याण के लिए 26 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, महापौर मुनेश गुर्जर तथा भामाशाह आशुसिंह सुरपुरा ने शिरकत की.
इस अवसर पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने डिस्ट्रिक्ट बार को 15 लाख रुपए, रफीक खान ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की. इसके अलावा भामाशाह आशुसिंह सुरपुरा ने 1 लाख रुपए वाटर कूलर और पंखों के लिए दिए जाने की घोषणा की. इस प्रकार कुल 26 लाख रुपए की राशि वकीलों के कल्याण के लिए देने की घोषणा की गई. मंत्री खचारियावास ने जल्द ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराए जाने का वादा किया और वकीलों को मकान दिए जाने की और युवा अधिवक्ताओं को स्टायफंड दिए जाने की बात राजस्थान सरकार की बैठक में रखी जाएगी.