Swachh Survekshan 2022 : 100 से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों में राजस्थान की 8वीं रैंक...एमपी अव्वल - Jaipur Latest news
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में 100 से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों में राजस्थान 8वें पायदान (swachh survekshan 2022) पर रहा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में जयपुर के हेरिटेज निगम की रैंक 26 वीं जबकि ग्रेटर निगम की रैंक 33 वीं रही है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022
By
Published : Oct 1, 2022, 9:05 PM IST
|
Updated : Oct 1, 2022, 10:37 PM IST
जयपुर.स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. यही वजह है कि 100 से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों में राजस्थान 8वें पायदान पर रहा. राजस्थान को 7500 में से 2150 अंकों के साथ संतोष करना पड़ा. जबकि पहले पायदान पर रहे मध्य प्रदेश के 4470 अंक आए हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अवार्ड की अगर बात करें तो उसमें महज राजस्थान का एक शहर बिलारा (जोधपुर) को वेस्ट जोन 25000 से 50000 पॉपुलेशन कैटेगरी में सिटिजन फीडबैक अवार्ड से नवाजा गया है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में जयपुर के हेरिटेज निगम की रैंक 26 वीं जबकि ग्रेटर निगम की रैंक 33 वीं रही है. वहीं 1 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले 382 शहरों में राजस्थान का एक भी शहर टॉप 100 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होम टाउन जोधपुर और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के होमटाउन कोटा के दोनों ही निगम भी फेल साबित हुए हैं.
राजस्थान में पहले स्थान पर रहा जोधपुर नगर निगम दक्षिण :स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणामों में जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है. महापौर वनीता सेठ ने इस उपलब्धि के लिए नगर निगम दक्षिण के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों का आभार जताया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 1 से 10 लाख तक की जनसंख्या के लिए प्रतियोगिता थी, जिसमें प्रदेश के कुल 29 निकाय सम्मिलित हैं. नगर निगम दक्षिण ने इस श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो नगर निगम दक्षिण ने पिछली बार के मुकाबले इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर कुल 382 निकायों में से नगर निगम दक्षिण ने 112 वां स्थान हासिल किया है.