राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2022: नगर निगम जयपुर हैरिटेज के अधिकारी अब बंद कमरों में नहीं, फील्ड में उतरकर तैयार करेंगे स्वच्छता व्यवस्था रिपोर्ट - nagar Nigam Jaipur Heritage

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के मद्देनजर नगर निगम जयपुर हैरिटेज अपने अधिकारियों को फील्ड में उतारने का खाका तैयार कर चुका है. बंद कमरों में नहीं बल्कि दफ्तरों से बाहर निकल कर अफसर सफाई व्यवस्था पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. क्या है प्लानिंग जानिए इस रिपोर्ट में.

Swachh Survekshan 2022
फील्ड में उतर तैयार होगी स्वच्छता रिपोर्ट

By

Published : Feb 9, 2022, 10:24 AM IST

जयपुर.स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के मद्देनजर अब हैरिटेज नगर निगम (Heritage nagar Nigam Jaipur ) ने कमर कसते हुए, वार्ड वाइज 34 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. ये अफसर रोटेशन वाइज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और हर दिन निर्धारित फॉर्मेट को भरकर जोन उपायुक्त को पेश करेंगे. इस संबंध में आयुक्त अवधेश मीना ने ऑर्डर भी जारी किया है.

सर्वेक्षण की तैयारी ऐसी: मार्च में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022) से पहले निगम कमिश्नर ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए निर्देश दिए हैं कि अधिकारी संबंधित जोन के मुख्य सफाई निरीक्षक और वार्ड सफाई निरीक्षक से वार्ड में सफाई कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे. आवंटित वार्डों में रोटेशन वाईज नियमित रूप से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्धारित फॉर्मेट को भर प्रतिदिन सूचना संबंधित जोन उपायुक्त को पेश करेंगे.

पढ़ें- हेरिटेज निगम ने बकाया शुल्क जमा नहीं कराने वाले चार मैरिज गार्डन और दो अवैध निर्माण पर की कार्रवाई

इस पर रखी जाएगी नजर: हैरिटेज निगम आयुक्त ने बताया कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान वार्ड के सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, निर्धारित यूनिफॉर्म, पहचान पत्र, मास्क, दस्ताने के साथ ड्यूटी पर कार्य करवाना, वार्ड में सभी प्रमुख स्थानों, सड़कों की नियमित रूप से सफाई करवाना, वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडियां, हूपरों का निरीक्षण, सार्वजनिक सड़कों, खाली भूखण्डों-प्लाटों से सी एण्ड डी वेस्ट को हटवाने, मुख्य बाजारों में स्थित दुकानो में कचरा पात्र रखवाने, वार्ड में स्थित छोटी नालियों की उचित रख-रखाव सफाई करवाना का कार्य सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- हेरिटेज निगम क्षेत्र में सीकर हाउस में बेशकीमती जमीन को कराया मुक्त, ग्रेटर निगम में अस्थाई अतिक्रमण पर की कार्रवाई

ये भी पढ़ें- जयपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 17 प्रतिष्ठान सीज

निर्देश और भी: अधिकारियों को वार्ड में स्थित टॉयलेट्स की साफ-सफाई, मुख्य सड़क के मध्य में स्थित डिवाईडर के दोनों ओर साफ-सफाई, छोटी पॉलिथीन की थैलियों का हटवाने, वार्ड में स्थित ओपन कचरा डिपो से कचरा हटवाने, गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कैरिंग चार्ज, चालान वसूलने, वार्ड में स्थित दुकानदारों, थड़ी-ठेले, फुटकर व्यवसायियों को पॉलिथीन कैरी बैग के उपयोग नहीं करने के लिए समझाइश करने, वार्ड में आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए कार्रवाई करवाने और फल-सब्जी मण्डियों में साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details