जयपुर. साल 2020. कई मायनों में लोगों की स्मृति पटल पर हमेशा-हमेशा के लिए छपा रहेगा. इस साल ना जाने कितने लोगों ने कोरोना के चलते अपनों को खोया है. करोड़ों लोग कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका जाने को याद करके अभी भी आंखें नम हो जाती हैं. लगता है कि वो इतनी जल्दी कैसे चले गए. उन्हीं में से एक थे एक्टर इरफान खान.
पढे़ं:किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती
इरफान खान को याद करते हुए उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. सुतापा ने लिखा, 'मैं 2020 को सबसे खराब साल कैसे कह दूं, क्योंकि इस साल में तुम मेरे साथ थे. पिछले साल इसी दिन तुम मेरे पास थे, बागबानी कर रहे थे, पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे थे, मैं 2020 को कैसे अलविदा कह सकती हूं. मैं नहीं जानती 2021 का कैसे स्वागत करूं'.
इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इरफान खान कैंसर से भी जुझ रहे थे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए कुछ फोटो भी साझा की. इरफान खान का परिवार राजस्थान के जयपुर में ही रहता है.