जयपुर.राजधानी में CID CB में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र राणावत के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इंस्पेक्टर का बेटा मुहाना थाना इलाके में एक फार्म हाउस पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, सीआईडी सीबी में तैनात सीआई सुरेंद्र राणावत का बेटा करणी सिंह मेयो कॉलेज का छात्र था. मृतक करणी सिंह मंगलवार दोपहर 3 बजे घर पर खाना खाकर बैठा था. इसके बाद दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए शाम को घर से निकला. मंगलवार रात को मुहाना थाना इलाके में एक फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. उस दौरान अचानक करणी सिंह को उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें:तस्करों ने पुलिस पर की Firing, 1 करोड़ की अफीम जब्त
दोस्तों ने तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने ज्यादा हालत खराब होने की बात कहकर बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद दोस्तों ने बिगड़ी हालत में नारायणा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक का पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:लापता मजदूर की कंपनी परिसर में मौत, बिहार का था निवासी