जैसलमेर.भारत-पाक सीमा के पास मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आए एक संदिग्ध पक्षी को पकड़ा है. पक्षी के पैर में एक टैग भी लगा हुआ है, जिस पर सीरियल नंबर लिखा हुआ है.
बता दें कि सीमा पार से एक मेकविन बस्टर्ड भारतीय सीमा में घुस आया. इस पक्षी को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया. उसके पैर में एक टैग लगा हुआ है और उस पर कुछ सीरियल नंबर भी लिखे हुए हैं. पक्षी के लगे टैग को जांचने के बाद इसे वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.