जयपुर.राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश में कांग्रेस की कार्यकारिणी गठन के लिए 31 दिसंबर का समय तय किया था. इसी तरीके से उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियों के लिए 31 जनवरी की तारीख तय की थी. पहले प्रदेश कांग्रेस गठन में 31 दिसंबर की तय तारीख निकली और जनवरी में ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को नियुक्ति मिली. ऐसे में अब अजय माकन की राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर दी गई डेड लाइन 31 जनवरी भी निकलती हुई दिखाई दे रही है.
हालांकि, इसमें अभी चार दिन का समय शेष है. लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों के आसार अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका कारण साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने यह नियम भी बना दिया कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में टिकट मिल गया है. उनका नाम राजनीतिक नियुक्ति से दूर रखा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस संगठन के सभी प्रभारी नए सिरे से राजनीतिक नियुक्तियों के लिए लिस्ट तैयार कर रहे हैं. क्योंकि प्रदेश में निकाय चुनाव भी 30 जनवरी से पहले होने हैं, ऐसे में सभी पदाधिकारी और नेता अभी 20 जिलों के 90 निकाय चुनाव में व्यस्त हैं, जिसके चलते राजनीतिक नियुक्तियों के लिए लिस्ट बनाने का काम पूरा नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें:कोटा : 1 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर का आशियाना जमीं पर, UP और MP की तर्ज पर UIT ने शुरू की तोड़ने की कार्रवाई