जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जयपुर के सोडाला एलिवेटेड रोड का उद्घाटन खटाई में पड़ता दिख रहा है. सोडाला एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी शारदीय नवरात्रों में इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से समय मांगा गया है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. इस बीच सोडाला एलिवेटेड रोड पर किए गए फसाड़ लाइटिंग के काम को सराहा जा रहा है. ऐसा सौंदर्यीकरण का काम राजधानी के दूसरे ओवर ब्रिज पर भी करने की प्लानिंग की जा रही (facade lighting on Jaipur over bridges) है.
अगस्त 2016 में शुरू हुए सोडाला एलिवेटेड रोड की पहली डेडलाइन जून 2019 रखी थी. इसके बाद लगातार डेडलाइन बदलती रही और आखिर में 31 मई 2022 लास्ट डेडलाइन तय की गई. हालांकि इसका 31 मई तक पूरा नहीं हो सका, लेकिन अब जब काम पूरा हुआ है, तो प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान में इसका उद्घाटन उलझता दिख रहा है. हवा सड़क पर बने एलीवेटेड रोड का इन्ही शारदीय नवरात्र में उद्घाटन होना तय किया गया है. इसे लेकर जेडीए ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से समय भी मांगा है, लेकिन इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया.
पढ़ें:सोडाला एलिवेटेड का काम 31 दिसंबर तक हो जाएगा पूरा, झोटवाड़ा एलिवेटेड की राह में दुकानों की शिफ्टिंग रोड़ा
हालांकि, इस बीच सोडाला एलिवेटेड पर किए जा रहे फसाड़ लाइटिंग के सौंदर्यीकरण की सराहना हो रही है. ऐसे में अब जेडीए राजधानी के बाकी पुलों पर भी रंगीन रोशनी कराने की तैयारी कर रहा है. सोडाला एलिवेटेड की तरह दुर्गापुरा, आगरा रोड समेत बाकी एलीवेटेड पर भी जेडीए फसाड़ लाइटिंग शुरू कर सकता है. बीते दिनों करीब तीन किलोमीटर के सोडाला एलिवेटेड रोड के सौंदर्यीकरण के लिए फसाड़ लाइटिंग के काम के लिए 2.25 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी. जेडीए आयुक्त रवि जैन का कहना है कि सोडाला पर काम काज लगभग पूरा किया जा चुका है.
पढ़ें:सोडाला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का 95 फीसदी काम पूरा, मई में जनता को समर्पित किया जाएगा : JDC
आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर के 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी. अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में 25-30 मिनट तक लग जाता है. इस एलिवेटेड रोड के बनने के बाद महज 10 मिनट में ये सफर पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है, उसका भी निदान हो जाएगा.