राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल की जमानत अर्जी खारिज - RAS Pushkar Mittal bail application

एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. इससे पहले अदालत बांदीकुई SDM की जमानत अर्जी को भी खारिज कर चुकी है.

Jaipur News,  RAS Pushkar Mittal bail application rejected
निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल

By

Published : Jan 22, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने हाईवे निर्माण कंपनी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल की जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया है. इससे पहले अदालत मामले में आरोपी बांदीकुई एसडीएम रही पिंकी मीणा की जमानत अर्जी को भी खारिज कर चुकी है.

आरोपी पुष्कर मित्तल की ओर से कहा गया कि उसका प्रमोशन होने वाला है. ऐसे में उसे साजिश के तौर पर फंसाया गया है. इसके अलावा उस पर बीमार वृद्ध मां और बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी भी है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि एसीबी ने रिश्वत लेने का सत्यापन करने के बाद ही आरोपी को पांच लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था. प्रकरण में अनुसंधान चल रहा है, ऐसे में आरोपी को जमानत नहीं दी जाए.

पढ़ें-आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

गौरतलब है कि मामले में हाईवे निर्माण कंपनी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि आरोपी एसडीएम काम में रुकावट नहीं डालने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. इस पर एसीबी ने गत 13 जनवरी को कार्रवाई करते हुए एसडीएम पुष्कर मित्तल को पांच लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जबकि एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अदालत गत दिनों पिंकी मीणा की भी जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details