जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर (Mayor Soumya Gurjar) ने अपनी निलंबन प्रक्रिया के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश कर दी है. हाईकोर्ट की खंडपीठ मामले में सुनवाई करेगी.
याचिका में कहा गया कि गत तीन जून को कचरा उठाने वाली कंपनी ने भुगतान को लेकर हड़ताल कर दी है. इस पर मामले के निस्तारण के लिए चार जून को बैठक बुलाई गई. वहीं बैठक में विवाद पर निगम आयुक्त ने कुछ पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी और राज्य सरकार को भी शिकायत भेज दी. याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने चार जून को ही म्यूनिसिपल एक्ट की धारा- 39 के तहत एक आरएएस अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया. वहीं जांच अधिकारी ने बिना समय दिए याचिकाकर्ता को नोटिस जारी कर दिए. याचिकाकर्ता की ओर से समय मांगने पर भी समय नहीं दिया गया और छह जनवरी को याचिकाकर्ता को अपने बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए.