जयपुर. डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को अश्लील वीडियो बनाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरोपियों को बर्खास्त करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
दरअसल पिछले दिनों धार्मिक नगरी पुष्कर के एक रिसॉर्ट में डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का स्वीमिंग पूल में अश्लील वीडियो सामने आने से न केवल पुलिस महकमे में बल्कि पूरे प्रदेश में हंगामा मचा गया था. इस वीडियो में डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल की अश्लील करतूत सबके सामने आ गई थी.
पढ़ें:बर्खास्त डीएसपी हीरालाल सैनी की जमानत अर्जी खारिज
वीडियो वायरल होने पर चौतरफा इसकी निंदा हुई थी. खास बात यह थी कि इस अश्लील वीडियो में महिला कांस्टेबल का 6 साल का बच्चा भी मौजूद था. वीडियो वायरल होने पर डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पुलिस की छवि खराब होने और इस तरह की हरकत कोई और न करे इसलिए दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.