जयपुर. खाटू श्यामजी मेले में जाने वाले पद यात्रियों और श्रद्धालुओं से चेन स्नेचिंग, पर्स और मोबाइल छीनने वाले गिरोह का विश्वकर्मा थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 14 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.
चेन स्नेचिंग, पर्स और मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही पद यात्रियों के बैग और पर्स से छेड़छाड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि खाटू श्याम जी मेले में लाखों की संख्या में पदयात्री जयपुर से जाते हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं की भीड़ में संदिग्ध व्यक्ति छुप कर मौके का फायदा उठा कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी 14 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर में इन दिनों खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा निकाली जा रही है. इन पदयात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल होकर श्याम बाबा के मेले में जाते हैं. इस तरह के धार्मिक पद यात्राओं में कुछ चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और यात्रा में जाने वाले महिला पुरुषों के मोबाइल नगदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लेते हैं.
पढ़ें-'मौत' का 'हाईवे' : 140 KM तक इलाज के लिए तड़प जाएंगे आप...
जिसको देखते हुए विश्वकर्मा इलाके में निकाली गई श्याम बाबा की यात्रा के दौरान इस तरह के चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए ज्यादातर आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.