जयपुर.राजधानी में एक और कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है. जिसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि चिकित्सकों का कहना है, कि फिलहाल मरीज को निगरानी पर रखा गया है. मरीज के ब्लड सैंपल पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैं.
पहले भी 26 जनवरी को देर रात एक कोरोना वायरस का मामला सामने आया था, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज में वायरस के लक्षण नहीं मिले. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. उसके बाद 29 जनवरी को देर रात कोरोना वायरस से जुड़ा एक और संदिग्ध मामला सामने आया है. मरीज को सवाई मानसिंह अस्पताल के इनफेक्शियस डिजीज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां चिकित्सकों ने संदिग्ध पर नजर बनाए रखी है.