राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर आया कोरोना का संदिग्ध - कोरोना वायरस का संदिग्ध

चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया है. वहीं इसके साथ ही यह यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजंहा से जयपुर पहुंचा है. जयपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में यात्री को संदिग्ध माना गया है. जिसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल भी भेजा गया.

जयपुर एअरपोर्ट समाचार, jaipur airport news, कोरोना वायरस का संदिग्ध, Suspected of corona virus
जयपुर एअरपोर्ट

By

Published : Mar 14, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर. चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. इसके साथ ही देश भर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी कर रखा है. जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया.

जयपुर एअरपोर्ट पर कोरोना का संदिग्ध

बता दें कि यह यात्री शनिवार सुबह ही अरेबिया की फ्लाइट G9 -435 से शारजंहा से जयपुर आया. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में यह यात्री शारजंहा से जयपुर आया और उसके संदिग्ध होने पर उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर आईसोलेट किया गया.

पढ़ेंःजयपुर: युवक ने पार्क के झूले में फंदा लगाकर समाप्त की जीवन लीला, जांच में जुटी पुलिस

यात्री को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल भी भिजवाया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर 15 देशों के नागरिकों को प्रतिबंधित भी किया गया है. बता दें कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान सहित 15 देशों के नागरिक अब जयपुर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी बनवाना पड़ेगा. जिसमें वह अपनी तबीयत और लंबे समय से चल रही बीमारी के बारे में बताएंगे.

पढ़ेंःनागौर: स्कूल में चोरी का मामला दर्ज करवाने गए शिक्षक से मारपीट

वहीं अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के आइसोलेशन की बात की जाए, तो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और आर यू एच एस हॉस्पिटल में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से अभी तक कुआलालंपुर की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी बंद हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details