जयपुर. गुरुवार देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन में बड़ा हंगामा भी खड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. ऐसे में मरीजों ने आइसोलेशन वार्ड में नहीं रहने की बात कही और अस्पताल में हंगामा किया. ऐसे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा है कि संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा. जिसके बाद हंगामा कर रहे सभी संदिग्ध मरीजों को आर यू एच एस हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
बता दें कि चिकित्सा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्वॉरेंटाइन में रखे गए संदिग्ध मरीज यदि सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना नहीं करते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं कि होम क्वॉरेंटाइन अथवा सरकार की ओर से चिन्हित आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के लिए सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसकी पालना करवाई जाए और अगर क्वॉरेंटाइन या आइसोलेशन में रखे गए व्यक्ति इस एडवाइजरी की पालना नहीं करते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगीय.