राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज थी महिलाओं के लिए आईकन, उनका चले जाना अपूर्ण क्षति : सतीश पूनिया - महिला आइकन

पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन से प्रदेश भाजपा में भी शोक की लहर है. भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया ने कहा कि सुषमा जी का निधन पार्टी और देश के लिए अपूर्ण क्षति है. तो वहीं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है.

भाजपा में शोक की लहर

By

Published : Aug 7, 2019, 11:23 AM IST

जयपुर.पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन से प्रदेश भाजपा नेता भी आहत है. सुषमा स्वराज के निधन को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक सतीश पूनिया ने जहां पार्टी और देश के लिए अपूर्ण क्षति करार दिया तो वहीं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा की ना केवल पार्टी बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है.

भाजपा में शोक की लहर

पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला


क्योंकि आज वह जो भी है उसके पीछे सुषमा जी का अहम योगदान रहा है. वहीं राज्यपाल कल्याण सिंह ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज को एक कुशल जनप्रतिनिधि, सहासी दूरदर्शी और मानवीय नेता बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है. सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्होंने अपनी एक बड़ी बहन को खो दिया है.

महिला सशक्तिकरण की मूरत थी सुषमाजी - सतीश पूनिया

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार स्वर्गीय सुषमा स्वराज का राजस्थान से विशेष लगाव रहा है. यही कारण है कि जब भी उन्हें राजस्थान भाजपा की ओर से किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने हमेशा उस पर अपनी रजामंदी दी है. सुषमा स्वराज के निधन से देश की राजनीति और भाजपा को अपूर्ण क्षति हुई है. उनके अनुसार वह महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मूरत और महिलाओं के लिए एक आइकन थी.

पढ़ें- गीता के लिए मां से कम नहीं थीं सुषमा, हिंदुस्तान की बेटी दिया था नाम


मैं आज जो भी हूं उसके पीछे सुषमा जी का रहा अहम योगदान - सुमन शर्मा

राजस्थान में भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों में जब भी शामिल होने सुषमा स्वराज जयपुर आती थी तो जयपुर में उनके सहयोगी के रूप में सुमन शर्मा हमेशा उनके साथ रहती थी. यही कारण है कि अब जब सुषमा स्वराज नहीं रही सुमन शर्मा भी इसे ना कल पार्टी के लिए खुद के लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति मानती है. सुमन शर्मा के अनुसार वह आज जो भी है उसके पीछे सुषमा स्वराज का अहम योगदान रहा है. सुषमा स्वराज महिलाओं की आइकन नेता थी और उनके रहने से देश की हर महिला खुद को गौरवान्वित महसूस करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details