धौलपुर.सुशांत सिंह राजपूत केस एक बार फिर सुर्खियों में है.सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार किया है. पिठानी को 1 जून तक NCB की हिरासत में भेज दिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत का राजस्थान से भी गहरा नाता रहा है.
डकैती पर आधारित फिल्म सोन चिरैया के डकैत 'लाखन' बने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म 'सोन चिरैया' एक छोटी सी बच्ची के ऊपर आधारित फिल्म थी. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और अतुल आशुतोष राणा ने अभिनय किया था. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग धौलपुर में हुई थी.
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत डकैत 'लाखन' और मनोज वाजपेयी भी चंबल के डकैत के रोल में थे. फिल्म में चंबल की कहानी को दिखाया गया था. फिल्म में दो डकैतों के गिरोह के बीच मुठभेड़ और सोन चिरैया छोटी सी बच्ची को बचना था. क्योंकि दूसरा डकैत गिरोह बच्ची को उठा कर ले जाना चाहते थे और सुशांत सिंह और भूमि पेडनेकर ने उस बच्ची को बचाया था.
इस फिल्म की शूटिंग के लिए सुशांत सिंह 10 दिन पहले ही धौलपुर आ गए थे. सुशांत सिंह ने फिल्म की शूटिंग करने से पहले ग्रामीण इलाकों में घूमकर यहां के कल्चर को जाना था. इसके बाद खुद तो रोल में अच्छी तरह ढालते हुए यहां की भाषा भी सीखी थी. चंबल के ग्रामीण इलाको में कैसे रहते हैं यह जाना और यहां के रहन-सहन को समझा. काफी सीखने के बाद उन्होंने अपने रोल को जीवंत भी किया.
यह भी पढ़ें-सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
जिले के लाइन प्रोड्यूसर पप्पू कंषाना ने बताया कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली, यह अफसोस की बात है. सुशांत सिंह होनहार कलाकार थे. वो कभी सुसाइड नहीं कर सकते. फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग 15 जनवरी 2018 काे शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2018 तक चली थी.
पप्पू कंषाना के मुताबिक सुशांत 12 जनवरी को ही धौलपुर आ गए थे. हमने उन्हें गांवों और जंगलों में घुमाया था. यहां का रहन-सहन, बोलचाल और पहाड़ियों पर चढ़ना उतरना भी उन्हें सिखाया था. वे बताते हैं कि सुशांत सिंह को मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक था. वो कभी भी अपने साथ सिक्योरिटी नहीं रखते थे. उन्हें आम इंसान की तरह ही जीना पसंद था. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. फिल्म बनने के बाद सुशांत ने कहा था कि वे जल्द धौलपुर फिर आएंगे.