राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sushant singh rajput case: फिर सुर्खियों में सुशांत सिंह राजपूत केस, राजस्थान से रहा है सुशांत का गहरा नाता - राजस्थान फिल्म शूटिंग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने राजस्थान में भी फिल्मों की शूटिंग की थी. राजस्थान के लोक कलाकार आज भी उन्हें याद करते हैं. सोन चिरैया फिल्म की शूटिंग के लिए सुशांत धौलपुर आए थे. सुशांत ने धौलपुर में 78 दिन बिताए थे. इस दौरान फिल्म एक्टर शहर के ऊषा किरण पैलेस में अपनी टीम के साथ भी रुके थे. उनकी खुदकुशी की खबर से यहां के लोक कलाकारों को बड़ा झटका लगा था.

धौलपुर की खबर, धौलपुर में हुई सोन चिरैया की शूटिंग, son chiraiya shooting in dholpur, dholpur latest news, news related to sushant singh rajput
राजस्थान से है सुशांत का गहरा रिश्ता

By

Published : Jun 15, 2020, 1:58 PM IST

Updated : May 28, 2021, 8:06 PM IST

धौलपुर.सुशांत सिंह राजपूत केस एक बार फिर सुर्खियों में है.सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार किया है. पिठानी को 1 जून तक NCB की हिरासत में भेज दिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत का राजस्थान से भी गहरा नाता रहा है.

डकैती पर आधारित फिल्म सोन चिरैया के डकैत 'लाखन' बने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म 'सोन चिरैया' एक छोटी सी बच्ची के ऊपर आधारित फिल्म थी. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और अतुल आशुतोष राणा ने अभिनय किया था. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग धौलपुर में हुई थी.

इस फ‍िल्म में सुशांत सिंह राजपूत डकैत 'लाखन' और मनोज वाजपेयी भी चंबल के डकैत के रोल में थे. फिल्म में चंबल की कहानी को द‍िखाया गया था. फिल्म में दो डकैतों के गिरोह के बीच मुठभेड़ और सोन चिरैया छोटी सी बच्ची को बचना था. क्योंकि दूसरा डकैत गिरोह बच्ची को उठा कर ले जाना चाहते थे और सुशांत सिंह और भूमि पेडनेकर ने उस बच्ची को बचाया था.

इस फिल्म की शूटिंग के लिए सुशांत सिंह 10 दिन पहले ही धौलपुर आ गए थे. सुशांत सिंह ने फिल्म की शूटिंग करने से पहले ग्रामीण इलाकों में घूमकर यहां के कल्चर को जाना था. इसके बाद खुद तो रोल में अच्छी तरह ढालते हुए यहां की भाषा भी सीखी थी. चंबल के ग्रामीण इलाको में कैसे रहते हैं यह जाना और यहां के रहन-सहन को समझा. काफी सीखने के बाद उन्होंने अपने रोल को जीवंत भी किया.

यह भी पढ़ें-सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

जिले के लाइन प्रोड्यूसर पप्पू कंषाना ने बताया कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली, यह अफसोस की बात है. सुशांत सिंह होनहार कलाकार थे. वो कभी सुसाइड नहीं कर सकते. फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग 15 जनवरी 2018 काे शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2018 तक चली थी.

पप्पू कंषाना के मुताबिक सुशांत 12 जनवरी को ही धौलपुर आ गए थे. हमने उन्हें गांवों और जंगलों में घुमाया था. यहां का रहन-सहन, बोलचाल और पहाड़ियों पर चढ़ना उतरना भी उन्हें सिखाया था. वे बताते हैं कि सुशांत सिंह को मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक था. वो कभी भी अपने साथ सिक्योरिटी नहीं रखते थे. उन्हें आम इंसान की तरह ही जीना पसंद था. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. फिल्म बनने के बाद सुशांत ने कहा था कि वे जल्द धौलपुर फिर आएंगे.

Last Updated : May 28, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details