राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना के अधिशेष आवास वीकेंड होम के रूप में बिकेंगे - जयपुर न्यूज

जयपुर आवासन मंडल की ओर से दस्तकारों को व्यवसायिक और आवासीय सुविधा देने के लिए जो योजना शुरू की गई थी, उससे अब आम जनता को भी जोड़ा जाएगा. ग्राम नायला में शुरू की गई महात्मा गांधी दस्तकार योजना में बने 750 आवास में से अधिशेष आवासों को खरीदने के लिए आम जनता को भी आमंत्रित किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
अब आम जनता भी ले सकेगी महात्मा गांधी दस्तकार योजना का लाभ

By

Published : Feb 7, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश के दस्तकारों को एक ही स्थान पर व्यवसायिक और आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए आवासन मंडल नायला में महात्मा गांधी दस्तकार योजना लेकर आया था. जिसे अब आम जनता से भी जोड़ा जाएगा. यहां बनाए गए 750 फ्लैट में से करीब 250 आवास ही बिक पाए हैं. ऐसे में अब अधिशेष मकानों को वीकेंड होम के तहत बेचा जाएगा.

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिशेष आवासों में 50 आवास दस्तकारों के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं और बचे हुए करीब 450 आवास खरीदने के लिए आम जनता को आमंत्रित किया जाएगा.

अब आम जनता भी ले सकेगी महात्मा गांधी दस्तकार योजना का लाभ

उन्होंने बताया कि चूंकि ये योजना प्राकृतिक स्थल पर डेवलप की गई है. ऐसे में इन आवासों को वीकेंड होम के रूप में प्रस्तावित किया जा रहा है. इसमें करीब 900 वर्ग फीट का निर्माण है. जिसमें 2 फ्लोर का स्वतंत्र आवास बनाया गया है, जिसे 14 लाख 99 हजार की कीमत पर बेचा जायेगा और इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह में बायर्स मीट ऑर्गेनाइज की जाएगी. जिसमें इच्छुक लोगों को वीकेंड में वहां मिलने वाले अनुभव की अनुभूति कराई जाएगी.

पढ़ें-गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे

बता दें कि दस्तकार योजना में बने आवासों की दर कम करने की दस्तकारों ने मांग उठाई थी. यही वजह रही कि इन आवासों को खरीदने में दस्तकारों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. ऐसे में अब अधिशेष मकानों को आम जनता के खरीदने के लिए प्लान तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details