जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए तीनों उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी ने घोषित कर दिए हैं. एआईसीसी महासचिव (Congress Rajya Sabha candidates from Rajasthan declared) रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला के तौर पर किसान वर्ग को और मुकुल वासनिक को उतारकर कांग्रेस पार्टी ने दलित कार्ड खेला है, तो वहीं प्रमोद तिवारी प्रियंका गांधी की पसंद माने जा रहे हैं.
राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के समय कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में लीड करने वाले नेताओं में रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे. राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सुरजेवाला सबकी पहली पसंद हैं. साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला के जरिए किसान वर्ग को भी पार्टी ने साध दिया है. मुकुल वासनिक कांग्रेस के सबसे बड़े दलित नेता माने जाते हैं. उनके जरिए कांग्रेस पार्टी ने दलितों को साधने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है. इनके जरिए कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेला है.