जयपुर. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से एक न्यायाधीश के बहिष्कार को लेकर की गई एक दिन की हड़ताल पर नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की कई बार वकीलों की हड़ताल को असंवैधानिक घोषित कहा चुका है, लेकिन देश की अधिकांश बार एसोसिएशन हमारे आदेशों का मजाक उड़ा रही हैं. राजस्थान इस मामले में सबसे ज्यादा आगे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वकीलों की हरकतों से अब वो दिन लद गए जब उन्हें 'साहब' कहा जाता था. यह स्थिति किसी एक बार एसोसिएशन की नहीं, बल्कि अधिकांश जगहों की हैं. ऐसे में हमें वकालत के स्तर को सुधारने की जरूरत है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में बार अध्यक्ष और महासचिव की ओर से पेश माफीनामा के अस्वीकार करते हुए हर पदाधिकारी का अलग-अलग माफीनामा पेश करने को कहा है.
पढ़ें- SC ने राजस्थान में बजरी खनन पर लगी रोक हटाई, सरकार को सालाना राजस्व मिलेगा 400 करोड़
वहीं अदालत ने पदाधिकारियों को व्यक्तिगत उपस्थिति की छूट देने से भी इनकार किया है. जस्टिस संजीव खन्ना की खंडपीठ ने यह आदेश मामले में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर दिए. सुनवाई के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और महासचिव गिर्राज शर्मा अदालत में पेश हुए.