जयपुर.जयपुर नगर निगम ग्रेटर निवर्तमान महापौर डॉ सौम्या गुर्जर प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से भाजपा नेता उत्साहित हैं. भाजपा नेताओं ने इसे बीजेपी की नैतिक जीत करार दिया है. साथ ही यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार जो लगातार भाजपा बोर्ड और महापौर पर दमन की नीति अपना रही थी, उस पर भी अंकुश (BJP targets congress on Soumya Gurjar case) लगेगा.
इस मामले में जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह इस प्रकरण में हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दिया है. उसके बाद यह साफ हो गया है कि बीजेपी जिस मामले को लेकर कोर्ट में गई थी कोर्ट ने भी उसका समर्थन किया है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार लगातार निकायों में भाजपा के बोर्ड और निकाय प्रमुखों के अधिकार खत्म करने में जुटी थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार को भी कोर्ट के इस निर्णय के बाद झटका लगा होगा.
वहीं नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट और बीपीसी समिति चेयरमैन जितेंद्र श्रीमाली ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है. कर्नावट और माली ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार की दमनकारी नीतियों पर कोर्ट का यह निर्णय अंकुश लगाने की दिशा में पहला कदम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले में न्याय के लिए आगे भी अपनी लड़ाई जारी रखेगी.