जयपुर.किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली कस्बे में किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा एक बैठक आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन को देखते हुए कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है और इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की टुकड़ियां मांगी गई हैं. आईजी जयपुर रेंज द्वारा प्रत्येक मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिन-जिन थाना क्षेत्रों से किसान और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक गुजरेंगे उन तमाम थानों में पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है.
आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर का कहना है कि शनिवार को कोटपूतली में बैठक के बाद ही किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, जिस पर इंटेलिजेंस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से सूचना भी एकत्रित की जा रही है. इस दौरान हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.