जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में अलग-अलग राज्यों से समर्थक भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
रैली में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से भी समर्थक पहुंचे. उन्होंने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आक्रोश जताया और कहा कि रैली का असर केंद्र सरकार पर जरूर पड़ेगा. साथ ही समर्थकों ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो आम नागरिक, किसान और मजदूर वर्ग की आवाज उठा रहे हैं.
तमिलनाडु से भी पहुंचे समर्थक तमिलनाडु से पहुंचे समर्थक...
अपनी परंपरागत पोशाक में विद्याधर नगर स्टेडियम तमिलनाडु से समर्थक पहुंचे और कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी की. तमिलनाडु से पहुंचे समर्थकों ने कहा देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इससे आम जनता परेशान हो रही है और मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. एक महिला समर्थक ने कहा कि आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आमजन का जीना भी दूभर हो गया है. आम आदमी दूध तक नहीं खरीद सकता.
पढ़ें:Congress Mehangai Hatao Rally 2021 में लापरवाही, बड़ी संख्या में उमड़े समर्थकों और कार्यकर्ताओं के RT-PCR टेस्ट की नहीं हो रही जांच
कांग्रेस की रैली का असर जरूर केंद्र सरकार पर पड़ेगा और महंगाई से निजात मिलेगी. आम आदमी दूध ले सकेगा और खा भी सकेगा. तमिलनाडु से आए समर्थकों ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र आम जनता के नेता हैं और वे गरीब, मजदूर वर्ग और किसानों के लिए सोचते हैं. सभी लोग उनका समर्थन करते हैं. राहुल गांधी सभी वर्गों हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के नेता हैं. राहुल गांधी सभी वर्गों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
पढ़ें:महंगाई के खिलाफ महारैली : कांग्रेस आलाकमान को लगता है काले रंग से डर...
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए ही काम कर रही है. कुछ कॉर्पोरेट परिवारों को ही लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कंपनियों को बेचने का काम भी कर रही है.