जयपुर.सुमन-कालीचरण समर्थकों के विरोध का लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. लाहोटी समर्थकों ने 23 अगस्त को धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने जो टिका-टिप्पणी की थी उसे बिंदुवार सार्वजनिक किया है और कहा है कि उन्होंने साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
सोशल मीडिया के जरिए लाहोटी का समर्थन दरअसल, लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए एक नोट वायरल किया है. जिसमें 23 अगस्त को दिए गए बीजेपी के धरने के दौरान भाजपा नेता सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, रामचरण बोहरा और खुद अशोक लाहोटी द्वारा की गई टीका-टिप्पणी को बिंदुवार दर्शाया गया है.
पढ़ें: सराफ के विवादित बयान पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा- मंत्री रहे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती...
इसमें भाजपा नेताओं द्वारा साड़ी, आंचल, पेंट और पायजामा शब्दों को लेकर जो बात की गई थी उसका विस्तार से उल्लेख किया गया है, ताकि यह बताया जा सके कि धरने के दौरान इस फूहड़ हंसी-मजाक की शुरुआत लाहोटी ने नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं ने की थी और लाहोटी ने उसे केवल आगे बढ़ाने का काम ही किया था. हालांकि इस नोट में अशोक लाहोटी का जो वक्तव्य दर्शाया गया है, उसमें साड़ी शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि धरने में संबोधन के दौरान लाहोटी ने आंचल शब्द का इस्तेमाल किया था.
वहीं, इस नोट में समर्थकों ने यह भी लिखा है कि लाहोटी ने भाषण के दौरान हाथ जोड़कर सुमन शर्मा को बड़ी बहन कह कर संबोधित किया था. इसके साथ ही यह भी आरोप लगा डाला कि इस घटनाक्रम में केवल लाहोटी को सोची समझी साजिश के तहत घसीटा जा रहा है, जो जयपुर शहर भाजपा नेताओं के भीतर पहले से चल रही अदावत का परिणाम है.