जयपुर.राजस्थान रोडवेज की ओर से जयपुर- दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित की जा रही है. जयपुर दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली सुपर लग्जरी बस सेवा का 31 मार्च 2021 तक 700 रुपए किराया लगेगा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह के मुताबिक जयपुर- दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी श्रेणी की बसों का किराया 900 रुपए प्रति यात्री से कम कर 700 रुपए रखने का निर्णय लिया गया है.
जयपुर- दिल्ली मार्ग पर संचालित सुपर लग्जरी बस सेवा का 700 रुपए किराया 31 मार्च 2021 तक यथावत रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक परिवहन साधन उपलब्ध हो सके. जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों का 31 दिसंबर 2020 तक निर्धारित किराया 900 रुपए प्रति यात्री से कम कर 700 रुपए निर्धारित किया गया था. जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक करने का निर्णय लिया गया है.
राजस्थान रोडवेज के राजस्व और यात्री भार में बढ़ोत्तरी होने पर इसे निरंतर लागू रखा जाएगा. जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुबह 10:00 बजे, 12:00 बजे, 14:00 बजे, 16:00 बजे और 21:30 बजे चंडीगढ़, 22:00 बजे हरिद्वार, 24:00 बजे और दिल्ली से 8:00 बजे 10:00 बजे 12:00 बजे 14:00 बजे 16:00 बजे 18:00 बजे 22:30 बजे 23:40 बजे और 2:30 बजे सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर में नारायण सिंह सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर और दिल्ली में कश्मीरी गेट और धौलाकुआं और गुरुग्राम में इफको चौक से यात्री बसों में बैठ और उतर सकते हैं.
पढ़ें-जयपुर : टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर केबल को काटने पर होगी कार्रवाई
रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने कहा कि विशेष परिस्थितियों को मद्देनजर रोडवेज बसों में आगमन और प्रस्थान के समय सैनिटाइज किया जाता है. रोडवेज चालकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के निर्देश दिया गया है.