राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी.

सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, Chief Minister Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 28, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत पॉजिटिव आ गई हैं, प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि पत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ प्रोटोकॉल के लिए जारी निर्देशों की पालना करते हुए मैंने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है. अब मैं आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ में 8:30 बजे होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.

दरअसलस, कोरोना संक्रमण का खतरा प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर काम करने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. उसके बाद से लगातार सभी को एक तरह से ऑब्जर्वेशन में लिए हुए थे. सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत को 1 दिन पहले से ही स्वास्थ्य को लेकर ऐसा महसूस हो रहा था. कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराई गई. जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

ऐसे में अब सुनीता गहलोत के संपर्क में रहने वाले सभी परिवार जिनके साथ में स्टाफ को भी आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. चिकित्सा विभाग की एक टीम इन सभी पर बारीकी से नजर रखे हुए है. खास तौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. अब जो भी मीटिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी वो पूरे हेल्थ प्रोटोकॉल के नियमों को फॉलो करते हुए आइसोलेशन में रहकर ही की जाएगी.

पढे़ं-राजस्थान में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण पर संशय, चिकित्सा मंत्री ने वैक्सीनेशन कंपनी पर लगाए आरोप

सीएम गहलोत पत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट ने सुनीता गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details