जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत पॉजिटिव आ गई हैं, प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि पत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ प्रोटोकॉल के लिए जारी निर्देशों की पालना करते हुए मैंने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है. अब मैं आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ में 8:30 बजे होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.
दरअसलस, कोरोना संक्रमण का खतरा प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर काम करने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. उसके बाद से लगातार सभी को एक तरह से ऑब्जर्वेशन में लिए हुए थे. सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत को 1 दिन पहले से ही स्वास्थ्य को लेकर ऐसा महसूस हो रहा था. कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराई गई. जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.