राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुमरथ सिंह बने बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष - jaipur news

राजस्थान बहुजन समाज पार्टी की अंदरूनी कलह के बीच पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा के नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी है. प्रदेश में बसपा की कमान वरिष्ठ नेता सुमरथ सिंह को सौंपी गई है. बता दें कि सुमरथ सिंह बिहार और मध्य प्रदेश में बसपा प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 29, 2019, 1:27 AM IST

जयपुर.राजस्थान बहुजन समाज पार्टी में चल रही अंदरूनी उठापटक और हंगामे के बीच पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में बसपा की कमान वरिष्ठ नेता सुमरथ सिंह के हाथों सौंप दी है. सुमरथ सिंह अब राजस्थान बसपा के नए प्रदेशाध्यक्ष होंगे.

बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय होने के बाद पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में हुए हंगामे के चलते पार्टी सुप्रीमो ने प्रदेश बसपा अध्यक्ष सीताराम मेघवाल सहित प्रदेश की संपूर्ण कार्यकारिणी ही भंग कर दी थी, और मुनकाद अली और नेशनल कन्वीनर राम जी गौतम को राजस्थान में बतौर प्रभारी तैनात किया था.

बिहार, मध्य प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं सुमरथ सिंह
सुमरथ सिंह पूर्व में राजस्थान बसपा के कुछ माह के लिए प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं पार्टी की ओर से उन्हें मध्य प्रदेश और बिहार में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई थी. अपने संगठनात्मक कौशल के जरिए इन प्रदेशों में सुमरथ सिंह ने बसपा की स्थिति पहले की तुलना में मजबूत की.

पढ़ें: सरकार द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर योजना पटवारियों के चलते हुई फ्लॉप-शो

लिहाजा राजस्थान में संकट में पड़ी बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी एक बार फिर उन्हें सौंपी गई है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय कन्वीनर राम जी गौतम और प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details