राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विवि में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित, बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे विभागाध्यक्ष और प्राचार्य - Rajasthan University

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान में शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे.

राजस्थान में शिक्षण संस्थान बंद, Jaipur News
राजस्थान विवि में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित

By

Published : May 10, 2021, 2:18 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान में शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे.

यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लॉकडाउन लगाने और छात्रों एवं कर्मचारियों को होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया है. राजस्थान विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इसमें लिखा है कि सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए विश्वविद्यालय परिसर बंद रहेगा. हालांकि, विभागों के प्रमुख और कॉलेजों के प्राचार्य विश्वविद्यालय को सूचित किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. आवश्यकता पड़ने पर विभागाध्यक्ष को फोन पर उपलब्ध रहना होगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि स्नातकोत्तर के शेष पाठ्यक्रम को वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से पूरा करवाना होगा. विद्यार्थी और कर्मचारी इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.मुस्तैदी से लागू हुआ 'संपूर्ण लॉकडाउन', एमपी और यूपी सीमा सील

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते राजस्थान में शिक्षण संस्थाएं 16 अप्रैल से बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में पहले ही 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था. अब राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details