जयपुर. हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुर पीठ में सोमवार यानि 31 मई से लेकर 27 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. छुटि्टयों के बाद हाईकोर्ट 28 जून से पुन: शुरू होगा, लेकिन हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी अत्यधिक जरूरी केसों की सुनवाई वीसी के जरिए अवकाशकालीन बेंच करेगी.
हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में 31 मई से 4 जून तक जस्टिस एसके शर्मा, 7 जून से 11 जून तक जस्टिस सीके सोनगरा, 14 जून से 18 जून तक जस्टिस एमके व्यास और 21 जून से 25 जून तक जस्टिस एमके गोयल की अवकाशकालीन बेंच केसों की सुनवाई करेगी.