राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर 29 मार्च से शुरू होगा समर शेड्यूल, 3 फ्लाइट होंगी बंद - summer schedule

जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. शेड्यूल लागू होने के साथ ही इस साल जयपुर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 61 फ्लाइट संचालित होंगी.

जयपुर की खबर, summer schedule-
29 मार्च से शुरू होगा समर शेड्यूल

By

Published : Mar 4, 2020, 2:31 AM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के एयरपोर्ट पर 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. जिसमें कई बदलाव किए जाने भी संभावना है. राजस्थान में पर्यटन सीजन खत्म हो गया है. इसके साथ ही इस बार समर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट को एक बड़ा झटका भी लगता नजर आ रहा है. जहां विंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, तो वहीं इस बार समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है.

समर शेड्यूल में 3 फ्लाइट बंद होने की संभावना

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 3 फ्लाइट बंद होने और एक नई फ्लाइट शुरू होने की संभवना है. जिससे समर शेड्यूल में भोपाल से एयर कनेक्टिविटी भी कम हो जाएगी. मौजूदा वक्त में जयपुर से भोपाल के लिए 2 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. लेकिन इस समय शेड्यूल चालू होते के साथ ही जयपुर से भोपाल के लिए एक ही फ्लाइट हो जाएगी, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इसके अलावा समर शेड्यूल में बीकानेर के लिए दोबारा से फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में इस बार धर्मशाला-बीकानेर और जम्मू-चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट नहीं मिलेगी.

ये हैं समर शेड्यूल में किए जाने वाले बदलाव

  1. धर्मशाला बीकानेर जम्मू और चंडीगढ़ की नहीं मिलेगी उड़ान.
  2. इंडिगो की जयपुर से सुबह 7:00 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6e 6516 बंद होगी.
  3. स्पाइसजेट की जयपुर से शाम 6:15 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट एसजी 8168 बंद होगी.
  4. स्पाइसजेट की जयपुर से शाम 8:45 बजे भोपाल जाने वाली फ्लाइट एसजी 3788 बंद होगी.
  5. समर शेड्यूल में जयपुर से 61 फ्लाइट होंगी संचालित.

पढ़ें:सरकार लाएगी आउट ऑफ टर्न पॉलिसी, योग्य खिलाड़ियों को सीधे मिलेगी नौकरी

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होने के साथ ही, इस साल जयपुर एयरपोर्ट से समय शेड्यूल में 61 फ्लाइट संचालित होगी. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 63 फ्लाइट संचालित हो थी, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट बंद हो जाएंगी और एक फ्लाइट शुरू होगी. साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 54 घरेलू फ्लाइट संचालित होगी और 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details