जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के एयरपोर्ट पर 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. जिसमें कई बदलाव किए जाने भी संभावना है. राजस्थान में पर्यटन सीजन खत्म हो गया है. इसके साथ ही इस बार समर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट को एक बड़ा झटका भी लगता नजर आ रहा है. जहां विंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, तो वहीं इस बार समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 3 फ्लाइट बंद होने और एक नई फ्लाइट शुरू होने की संभवना है. जिससे समर शेड्यूल में भोपाल से एयर कनेक्टिविटी भी कम हो जाएगी. मौजूदा वक्त में जयपुर से भोपाल के लिए 2 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. लेकिन इस समय शेड्यूल चालू होते के साथ ही जयपुर से भोपाल के लिए एक ही फ्लाइट हो जाएगी, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इसके अलावा समर शेड्यूल में बीकानेर के लिए दोबारा से फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में इस बार धर्मशाला-बीकानेर और जम्मू-चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट नहीं मिलेगी.