राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला - Jaipur News

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह बीजेपी के लिए सबसे बड़ी क्षति है.

सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक

By

Published : Aug 7, 2019, 10:33 AM IST

जयपुर/इंदौर. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश के साथ मध्य प्रदेश में भी शोक की लहर है. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि देश के साथ बीजेपी के लिए सबसे बड़ी क्षति है, एक कर्त्तव्यमान नेता कैसा होता इसका सुषमा उदाहरण थीं. उन्होंने कहा कि भले ही सुषमा उम्र में उनसे छोटी थीं, लेकिन अपने जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा है.

सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक

सुमित्रा महाजन ने कहा कि सुषमा उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं, जब भी दोनों मिलते तो सामान्य महिलाओं के जैसे घर-घरेलू और राजनीतिक मुद्दों पर बात करते थे. सुमित्रा महाजन ने तारीफ करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज की याददाश्त बहुत तेज थी, उन्हें हर छोटी-बड़ी बात तारीख के साथ याद रहती थी.

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सुषमा स्वराज की राजनीति में पकड़ भी बहुत जबरदस्त थी. वो पूरी तैयारी के साथ अपनी बात रखतीं थीं. संसद में सुषमा स्वराज जब बोलतीं थीं, तो पक्ष और विपक्ष सुनते रह जाते थे. वहीं जब वे विदेश जातीं थी तो देश की आवाज बनकर बोलतीं थी. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से बीमार थीं, इसके बाद भी जिद के साथ उन्होंने विदेश मंत्रालय संभाला, जो तारीफ के काबिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details